अगर आप बिहार में रहकर नौकरी करना चाहते हैं या अगर आप बिहार में रहकर लाइब्रेरियन की नौकरी की तलाश में है तो इस खबर को आपको पूरी तरीके से पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल आपको बता दूं कि बिहार में लाइब्रेरियन की नियुक्ति के लिए नई नियमावली तैयार कर लिया गया है। इसका मतलब साफ है कि जल्द ही आपको भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ होती हुई दिखेगी।
बिहार के प्लस टू स्कूलों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति के लिए पात्रता परीक्षा यानी कि एलटीटी लेने की तैयारी अब करीब करीब हो चुकी है। उधर खबरों की माने तो जल्द ही इस मामले में कैबिनेट से भी अनुमति ली जाएगी इसके साथ-साथ विभाग की तरफ से सभी जिलों से भी रिक्तियों की पूरी जानकारी भी मांगी गई है।
बिहार में लाइब्रेरियन के पदों की अगर बात की जाए तो आपको बता दूं कि बिहार में पहले से लाइब्रेरियन के सृजित पदों की संख्या 893 है लेकिन हाल ही में 3000 से अधिक मध्य विद्यालय को प्लस टू विद्यालय के रूप में परिवर्तित किया गया है इसीलिए और भी पद सृजित किए जाने का विचार किया जा रहा है।