ठण्ड ने दस्तक दे दी है और अब मकर संक्रांति भी आने वाला है बैसे में लोग खूब तिलकुट खाना पशंद करते है। वही दूसरी तरफ आपको अभी हर चौक चौराहे पर आपको कई अलग अलग तिलकुट और तिल के मिठाई दूकान में मिलेगा। लेकिन क्या आप जानते है की बिहार का एक ऐसा जगह है जहाँ पर देश दुनिया का सबसे अच्छा तिलकुट मिलता है। अगर आप इस जगह पर जा कर तिलकुट खरीदने का प्लान कर रहे है तो निचे वीडियो में आप इसका लोकेसन देख सकते है।
आपको बता दूँ की बिहार के गया में देश दुनिया का सबसे अच्छा तिलकुट बेचा जाता है। गया के इस तिलकुट को खरीदने कई अलग-अलग राज्यों के लोग तिलकुट खरीदने आते है। गया के इस तिलकुट का स्वाद सिर्फ अलग ही नहीं होता बल्कि यह तिलकुट बहुत सस्ता भी होता है।
अब गया का तिलकुट इतना फेमस है की अब गया का तिलकुट के नाम पर ही देश में कई दुकान खुल चुके है, वही अब कुछ लोग इस तिलकुट को ऑनलाइन भी बेचने लगे है।