अगर आप बिहार में रहकर बिहार पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए लिए है, दरअसल आपको बता दूं कि अब बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस की बहाली होगी। दरअसल इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पुलिस आधुनिकरण के संबंध में बुलाई गई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है।
आपको बता दूं कि मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के सीमित क्षेत्रफल और आबादी को ध्यान में रखते हुए प्रति एक लाख की जनसंख्या पर 150 से 160 की संख्या में पुलिस बल तैनात हो उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि रिटायर हो रहे, पुलिस बल के पदों का भी श्रीजन करें।
जानकारी के लिए आपको यह भी बता दूं कि वर्ष 2014 में राज्य सरकार एक लाख की आबादी पर 115 पुलिस की बहाली का निर्णय लिया था इसे बढ़ाने की अब जरूरत है इसके बारे में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी दी है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की प्रशिक्षण और उनकी क्षमता को बढ़ाने की जरूरत है और इस दिशा में भी काम करने की जरूरत है।