ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

बिहार में नदियों की कमी नहीं है इस वजह से बिहार में अगर बेहतर रोड कनेक्टिविटी बनानी है तो उसके लिए पुल पुलिया और महासेतु होना बेहद आवश्यक है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से बिहार में कई शानदार महासेतु का निर्माण किया जा रहा है। आपको बता दूँ की किसी राज्य के विकाश के लिए उस राज्य में बेहतर इंफ़्रास्ट्रक्चर यानि की आधारिक संरचना राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाती है।

आपको बता दूं कि बिहार में अकेले गंगा नदी पर कुल 14 महासेतु का निर्माण किया जाना है। वह कई ब्रिज का भी निर्माण अभी किए जा रहे हैं। आने वाले कुछ वर्षों में आपको गंगा नदी पर 14 पुल आपको दिखने वाला है। इसमें से पांच पुल पर आवागमन अभी हालांकि शुरू हो चुका है और 6 पुल का निर्माण अभी चल रहा है। वही इन्हीं छह पुल का निर्माण पूरा होने की बात करे तो इन ब्रिज का निर्माण 2025 से 2026 तक किया जा सकता है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

वही आने वाले समय में आपको गंगा नदी पर गांधी सेतु के समांतर नया पुलिस के साथ-साथ साहिबगंज से लेकर मनिहार के बीच में देश का सबसे बड़ा पुल का भी निर्माण किया जाना है। इसके अलावा जेपी सेतु के समांतर एक और शानदार पुल का निर्माण किया जाना है। भागलपुर से विक्रमशिला सेतु के समांतर भी गंगा नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा आपको बता दूं कि कच्ची दरगाह से लेकर बिदुपुर और सुल्तानगंज से लेकर अगवानी घाट के बीच में पुल का निर्माण चल रहा है। ताजपुर से बख्तियारपुर के बीच पुल का निर्माण अभी शुरू है। इसके अलावा आरा बबुरा सेडोरीगंज छपरा के बिच इस ब्रिज का निर्माण भी किया जाना है।

इसके साथ साथ अगर कोसी नदी की बात करे तो अभी कोसी नदी पर भी कई ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जहाँ पर बताया जा रहा है की अभी कोसी नदी पर मधुबनी जिले में भेजा और सुपौल जिले में बकौर पुल का निर्माण हो रहा है। फुलौत पुल और मानसी एवं सहरसा के बीच पुल भी शामिल है इसके साथ साथ कोसी नदी पर एक और ब्रिज का निर्माण होना है जिसमे कोसी  गंडौल, बीपी मंडल सेतु, वहीं सोन नदी पर रोहतास जिले के पंडुका में बनेगा। नवगछिया में विजयघाट पुल और कुरसेला का पुल शामिल है।

  • सुल्तानगंज-अगुवानी फोर लेन सड़क पुल -गंगा- 3. 16 किलोमीटर
  • बख्तियारपुर- ताजपुर फोर लेन सड़क पुल – गंगा- 5. 52 किलोमीटर- – 1602 करोड़
  • आरा बबुरा-डोरीगंज छपरा- 4. 50 किलोमीटर- 676 करोड़ खर्च
  • मनिहारी-साहेबगंज फोर लेन सड़क पुल -गंगा- 6 किलोमीटर – 1906 करोड़
  • कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन सड़क पुल-गंगा – 9. 75 किलोमीटर- 5000 करोड़
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us