अगर देखा जाए तो बिहार में भीषण गर्मी के वजह से लोग अपने घर में रहने पर मजबूर है। वहीं दूसरी तरफ मानसून आने में अब देरी देखी जा रही है। इसी बीच अब बिहार के कई ऐसे भी जिले हैं जहां पर भी मानसून की एंट्री हो गई है जहां पर आपको बता दूं कि राज्य के उत्तरी भाग में पिछले 4 दिनों से रुक-रुक कर प्री मानसून की बारिश लगातार हो रही है।
उधर मौसम विभाग की माने तो उत्तर बिहार के सीमांचल कोसी के 10 जिलों में आंधी तूफान गरज और आंशिक रूप से बिजली गिरने को लेकर चेतावनी भी मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं। वहीं बिहार के जिन 10 जिलों को लेकर चेतावनी जारी किए गए हैं। उसमें से पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, इसके अलावा सुपौल, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया जिला शामिल है।
बिहार में जारी गर्मी की बात करें तो बिहार में सबसे ज्यादा गर्म जिला रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर ज़िला शामिल है जहां पर 40 डिग्री तक तापमान पहुंच गया मौसम विभाग की मानें तो 48 घंटों के भीतर बिहार में मानसून प्रवेश कर सकता है। जिसके बाद 2 से 3 दिनों के पूरे बिहार में मानसून सक्रिय हो जाएगा और झमाझम बारिश हो सकती है।