बिहार में निकलेगी अमीन की बंपर वैकेंसी, संविदा पर नौकरी देगी नीतीश सरकार, जानिए

0
178

अगर आप भी सरकारी नौकरी का तैयारी कर रहे हैं और आप भी बेरोजगार हैं तो आपको इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल आपको बता दूं कि संविदा पर नीतीश सरकार बंपर बहाली करने वाली है। इसका मतलब साफ है कि जल्द ही इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा।

बिहार में नौकरी की तैयारी कर छत्रो के लिए अच्छी खबर है कि सरकार अब अमीन सहित कई पदों पर 10 हजार लोगों को संविदा पर नौकरी देने की तयारी शुरू कर दी गई है। इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आने वाले हफ्तों के अंदर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दूं कि फरवरी तक यह बहाली की प्रक्रिया पूरी करने का टारगेट रखा गया है।

संविदा के तहत जिन पदों पर बहाली की जाएगी उसमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मुख्य सचिव के अनुसार संविदा के आधार पर कुल 10 हजार पदों पर बहाली होगी। इसमें 8200 आमीन की बहाली होंगे इसके साथ वहीं अन्य पदों पर बंदोबस्त अधिकारी सहित अन्य पदों पर होगी बहाली फरवरी 2023 तक इन्हें नियुक्त कर ट्रेनिंग भी दी जाएगी।