बिहार में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन सर्वे हुआ पूरा जानिए कहाँ कहाँ बनेगा स्टेशन

0
1230
PIc pixaway

देश का पहला बुलेट ट्रेन का निर्माण अभी महाराट्र से गुजरात के बिच इस निर्माण तेज़ी से किया जा रहा है। वही अब बिहार में भी अब बुलेट ट्रैन के निर्माण के लिए करीब-करीब रास्ता साफ़ हो चूका है और इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए सर्वे का काम भी पूरा हो चूका है। इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा लाभ बिहार को होने वाला है। अगर आप भी इस प्रोजेक्ट में बनने वाले बुलेट ट्रैन के स्टेशन के बारे में जानना कहते है तो निचे वीडियो में आप देख सकते है की बिहार में कुल कितने स्टेशन बनगे और कहाँ बनेगा।

निचे वीडियो में देखिए पूरी जानकारी बुलेट ट्रैन के बारे में 

आपको बता दूँ की इस बुलेट ट्रैन की रुट नई दिल्ली से लखनऊ होते हुए वाराणसी पहला रूट होगा. फिर वाराणसी से बक्सर होते हुए पटना, गया, आसनसोल, धनबाद, दुर्गापुर और हावड़ा तक दूसरी रूट की लाइन होगी. हाई स्पीड ट्रेन संचालित करने का उद्देश्य देश के प्रमुख राज्यों में अवस्थित धार्मिक स्थलों को जोड़ने है. इसलिए उसी के अनुसार रूट तैयार किया जा रहा है.