बिहार में इस समय गाड़ियों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लोगों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। लेकिन अभी भी गाड़ियों के अन्य कागजात बनाने के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी पहल की है।
जानकारी के अनुसार, बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस की तरह ही और गाड़ियों का फिटनेस पत्र भी आप ऑनलाइन बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन प्लॉट की बुकिंग करनी होगी। तो आइए जानते हैं बिहार में यह सुविधा कब से शुरू हो रही है और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या होने वाली है।
जानिए किस महीने से शुरू होगी सुविधा, क्या होगा पूरा प्रोसेस
वर्तमान समय में फिटनेस पेपर बनाने के लिए हमें डीटीओ कार्यालय जाना पड़ता है जहां पर हमारा घंटों समय बर्बाद हो जाता है। वहीं अगर हम बिना फिटनेस पेपर बनाए रोड पर गाड़ियां चलाएंगे तो हमारा चालान काटने की संभावना है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जल्दी यह सुविधा ऑनलाइन कर दी जाएगी और ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा।
जिस समय में आप अपनी गाड़ी को ले आकर उसकी प्रदूषण जांच करा सकेंगे। बता दें कि असुविधा बिहार में मई महीने में शुरू होने वाली है। इसके लिए सरकार की ओर से 20 फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे जिसमें कुल खर्च 1.5 करोड़ रुपए आने की संभावना है। बता दें कि वर्तमान समय में भारत के गुजरात राज्य में ऑनलाइन फिटनेस प्रमाण पत्र बनाने के लिए सेंटर पहले से कार्य कर रहा है और अब यह सुविधा बिहार में विजेंद्र शुरू होने वाली है।