अभी गर्मी का प्रकोप उत्तर भारत सहित बिहार के कई जिलों में देखा जा रहा है, जिस वजह से लोग घर में रहने पर मजबूर है इसी के साथ साथ बिहार में गर्मी की छुट्टी स्कूलों में चल रही थी। लेकिन अब गर्मी की छुट्टी खत्म हो गई है और इस स्कूल खोलने का ऐलान भी किया जा चुका है। मानसून के बिहार में आने के साथ ही स्कूल प्रशासन अभी स्कूल खोलने की तैयारी में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि स्कूल खोलने की तारीख 15 जून को रखी गई है। इस वजह से 15 जून से ही स्कूल शुरू कर दी जाएगी। पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने जिला के प्राइवेट से लेकर उच्च माध्यमिक प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूल 15 जून से खोलने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
इसका मतलब साफ है कि कल से यानी कि 15 जून से स्कूल खोले जाएंगे। हालांकि आपको बता दूं कि अभी फिलहाल की स्कूल सभी मॉर्निंग शिफ्ट में ही खोले जाएंगे। आदेश जारी किया गया है उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि गर्मी और लू और तेज धूप को देखते हुए फिलहाल मॉर्निंग शिफ्ट में ही कक्षा संचालित करने के आदेश दिए गए हैं जो कि 6 से लेकर 10:45 तक स्कूल संचालित रहेंगे।