बिहार में खुला गया कैदी लॉकअप चाय वाला, जेल में बैठ कर चाय पीजिए जानिए

0
31981

अगर आप बिहार में रहते है तो अभी बिहार में कई अलग अलग तरह का चाय का दूकान खुल चूका है। जिसमे ग्रेजुएट चाय वाली सहित कई चाय के दूकान खुल चूका है लेकिन अब बिहार में आप एक अलग तरीका से चाय पि सकते है।

बिहार में एक शानदार चाय का दूकान खुला है। यह चाय का दूकान का नाम कैदी लॉकउप चाय वाला के नाम से जाना जाता है। इस दूकान में आप जेल में बैठ कर चाय पि सकते है।

आपको जानकारी के लिए बता दूँ की यह शानदार चाय की दूकान कोई पटना में नहीं बल्कि पटना पटना से 70 किलोमीटर दूर बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में शुरू हुआ है जहाँ पर आपको जेल में बैठ कर चाय पि सकते है।

दरसल आपको बता दूँ की इस चाय के दूकान को दो भाइयो ने शुरू की है। एक भाई ने एमबीए कर के इस चाय की दुकान को शुरू किया जहाँ पर जेल के थीम के साथ इस दुकान को शुरू किया है।

आपके जानकारी के लिए बता दूँ की यह चाय का दूकान बहुत ही खाश है। और लोग इस चाय के दूकान में खूब पहुंच रहे है। अगर आप भी इस दूकान में जाना कहते है तो एक बार जरूर जाइये।