बिहार में अभी कई शानदार एनएच का निर्माण किया जाना है। आपको बता दूं कि बिहार में अब नेशनल हाईवे निर्माण के करीब 21 प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो गया है। अभी देखा जाए तो बिहार में कई एनएच के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है और आने वाले समय में इन सभी एनएच का निर्माण कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ बिहार में नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए करीब 21 प्रॉजेक्ट का रास्ता साफ हो गया है।
दरअसल आपको बता दूं कि इन प्रॉजेक्ट को पूरा होने से बिहार के कई जिलों को राहत मिलेगा इसका काम अब जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस सड़क में से आमस से दरभंगा, वाराणसी से कोलकाता और गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे का भी निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। आपको बता दूं कि इन रोड के निर्माण मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही इन परियोजना का विभागीय स्तर पर निर्माण पूरा हो जाएगा। अगले साल तक यह रण करने लगेगा।
इन एनएच पर शुरू होंगे काम
- चोरमा-बैरगनिया
- पटना रिंग रोड का कन्हौली-शेरपुर हिस्सा
- मानिकपुर-साहेबगंज
- उमगांव-सहरसा
- साहेबगंज-अरेराज
- राजापट्टी-फैजुल्लाहपुर-चकिया
- पटना-आरा-सासाराम
- बकरपुर-डुमरिया वाया मकेर, अमनौर, बैकुंठपुर
- दानापुर-शिवाला-बिहटा
- बहादुरगंज-किशनगंज
- शेरपुर-दिघवाड़ा पुल
- मोकामा-मुंगेर
- बक्सर-वाराणसी
- मुजफ्फरपुर-सोनबरसा
- मटिहानी-शाम्हो
- आदलवारी-मानिकपुर
- रजौली-बख्तियारपुर
- मुजफ्फरपुर-बरौनी