ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

अगर आप भी बिहार से हैं और अगर आप भी ट्रेन का सफर करना चाह रहे हैं या आप ट्रेन से सफर करने का कोई प्लान कर रहे हैं तो इस खबर को एक बार आपको जरूर पढ़ लेना चाहिए। दरअसल आपको बता दूं कि बिहार में दर्जन भर से अधिक ट्रेन को रद्द करने का फैसला लिया गया है। यह सभी ट्रेन लगभग भागलपुर से जमालपुर की ट्रेनें है। दरअसल आपको बता दूं कि 3 जुलाई यानी कि शनिवार को रेलवे ने इन रूट की ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला लिया है और रेलवे की तरफ से इन सभी ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी गई।

03 जुलाई को यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

  1. 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
  2. 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस
  3. 03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर
  4. 05404 गया-जमालपुर पैसेंजर
  5. 13419/13420 भागलपुर – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  6. 03460/03459 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
  7. 03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर
  8. 05405 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर
  9. 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर
  10. 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर

रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया है कि नाथनगर से अकबरनगर के बीच अभी का ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है और रेलवे ब्रिज में गार्डर बदलने की तैयारी शुरू हो गई है इस काम के लिए तमाम जरूरी उपकरण तैयार रखे गए हैं जिस वजह से 3 जुलाई को सुबह 8 बजे से रेलवे की ट्राफिक एंड पावर ब्लॉक रहेगी इसके अलावा कई अन्य वजहों से भी ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

03 जुलाई इन ट्रेनें के रूट बदल जायेंगे

  1. भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस(12367) बांका-जसीडिह-किऊल के रास्ते
  2. गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (18604): दुमका-जसीडीह के रास्ते
  3. गया-हावड़ा एक्सप्रेस(13024) : किऊल-झाझा-आसनसोल के रास्ते
  4. भागलपुर-लोकमान्य तिलक तिलक दादर एक्सप्रेस(12335) : बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us