बिहार में एक और महासेतु का होगा निर्माण जानिए किस जिला को मिलेगा लाभ

0
227

बिहार में नदियों की कोई कमी नहीं है जिस वजह से बिहार के कई जिले और कस्बे इन नदियों की वजह से कटे हुए हैं। वहीं और इन नदियों पर कई शानदार ब्रिज का निर्माण चल रहा है ताकि रोड कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो सके। इसी बीच अब बिहार के एक नदी पर शानदार बीज की निर्माण की मंजूरी मिल गई है इस ब्रिज के निर्माण से बिहार के कई जिलों को सीधा तौर पर इसका लाभ मिलेगा।

दरअसल बिहार के हथौड़ी से औराई के बीच शानदार ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। हथौड़ी-आथर-बभनगामा-औराई के बिच इस शानदार ब्रिज का निर्माण करने का फैसला लिया गया है। बता दूं कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में हथौड़ी-आथर-बभनगामा-औराई \ के बीच बागमती नदी पर उच्चस्तरीय पुल और पहुंच पथ के निर्माण किए जाएंगे।

बता दूं कि इस ब्रिज के बन जाने से बिहार के मुजफ्फरपुर के साथ-साथ बिहार के आसपास के जिले को इसका सीधा तौर पर लाभ मिलेगा इसके साथ-साथ हथौड़ी और औराई के लाखों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा जिससे आर्थिक और सामाजिक विकास हो पाएगा अब देखना होगा कि इस पुल का निर्माण कब तक शुरू किया जा सकता है।