ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

विगत कुछ वर्षों में बिहार में उद्योग धंधे धीरे-धीरे फल फूल रहे हैं। इसी बीच अब बिहार में नई वस्त्र और चर्म उद्योग प्रसार नीति लागू हो गया है। इससे बिहार में उद्योग को बढ़ावा मिलने वाला है। दरअसल आपको बता दूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वस्त्र व शर्म नीति 2022 प्रोत्साहन नीति को लागू कर दिया है। आपको बता दूं कि इसके साथ ही राज्य में इस नीति को बुधवार से लागू कर दी गई है।

वही इस नीति पर अगर एक नजर डाले तो बताया जा रहा है कि इस नीति के तहत 30 जून 2023 तक आवेदन करने की समय सीमा तय की गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देश को उधोगपतियों से आवाहन किया कि वह बिहार में आकर उद्योग लगाएं।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

वहीं इस नीति पर मज़ार डाले तो निवेशकों को काफी लाभ मिलने वाला है। इसमें निवेश का 15% का अनुदान दिया जाएगा जिससे कहीं ना कहीं बिहार में उद्योगपति आकर्षित होंगे। वही बताया जा रहा है कि अनुदान में अधिकतम 10 करोड़ तक की मदद दी जाएगी। इसके साथ-साथ विद्युत शुल्क पर 2% यूनिट का भी अनुदान होगा। इस नई उद्योग नीति के तहत वस्त्र उद्योग लगाने वाले उद्योगपतियों को इसका सीधा तौर पर लाभ मिलने वाला है।

https://twitter.com/NitishKumar/status/1534452148292898816?t=YgSASAk5lLrIOwlHJGesfw&s=19

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us