बिहार में उद्योग को मिलेगा बढ़ावा, बनेगा लॉजिस्टिक पॉलिसी जानिए

0
250

बिहार में धीरे-धीरे अब उद्योग धंधे लगने शुरू हो गए हैं। इसका सबसे बड़ा वजह है बिहार सरकार की पॉलिसी जिस वजह से बिहार में धीरे-धीरे उद्योग धंधे लग रहे हैं। इसके साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कई अलग-अलग परियोजना पर काम की है जिस वजह से बिहार में उद्योग धंधे लगने शुरू हुए हैं इसी बीच अब बिहार में इन्वेस्टर्स मीट 2022 का आयोजन भी शुरू हो गया है।

आपको बता दूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय में बिहार इंडस्ट्रीज 2022 का आयोजन किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन्वेस्टर को आश्वासन दिया कि सरकारी खरीद में प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं बियाडा के लिए लॉजिस्टिक पॉलिसी बनाई जाएगी ताकि इससे वेयरहाउस को दिया जा सके।

इसके अलावा आपको यह भी बता दूं कि बिहार में निवेशकों के लिए कई सुविधा दी जाएगी जैसे कि टेक्सटाइल लेदर इंडस्ट्री में निवेश करने पर सब्सिडी दी जाएगी इसके साथ-साथ औद्योगिक इकाइयों को बिजली में प्रति यूनिट 2 रुपए सब्सिडी भी दी जाएगी रोजगार अनुदान में 3 हजार से 5000 प्रति कामगार की सब्सिडी मिलेगी।