बिहार में ईट गिट्टी और सीमेंट 20 प्रतिशत तक हुआ महंगा जाने नई कीमत

0
292

अगर आप बिहार में रहकर घर बना रहे हैं या तो आप घर बनाने की सोच रहे हैं तो इस खबर को आपको पूरी तरीके से पढ़ लेना चाहिए, क्योंकि आपको बता दूं कि यह खबर आपको थोड़ा बहुत झटका दे सकता है क्योंकि अब बिहार में 20 प्रतिशत तक घर बनाने की सामग्री के दामों में बढ़ोतरी हो गई है।

नई रेट पर अगर नजर डालें तो सीमेंट के दाम में एक महीना के अंदर 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है जो सीमेंट कभी 400 रूपए प्रति बोरा दिख रहा था उसकी कीमत अब 430 रुपए प्रति तक हो चुका है। जिससे घर बनाने वाले लोगों को पहले की अपेक्षा ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

दूसरी तरफ बिहार में फ्लाई एस बिक्री इंडस्ट्री एसोसिएशन के महासचिव विकास कुमार ने जानकारी दी कि फ्लाई एस 10 इंच की की की कीमत 8.50 रुपए से लेकर 9.50 रुपे तक बिकती थी वही अब 10 से ऊपर बिक रही है।

दूसरी तरफ राहत देने वाली बात यह है कि सरिया और बालों की कीमत में 20 प्रतिशत तक की कमी देखी गई है। जो सरिया कभी पचासी सो रुपए प्रति क्विंटल बिका करते थे वहीं सरिया अब ₹65 प्रति क्विंटल बिक रहे हैं।