बिहार में आज से शुरू हो रहा है बालू की खनन, लोगों को मिलेगा राहत

0
230

जब भी घर बनाने की बात आती है तो ऐसे में यह देखा जाता है कि अभी बालू गिट्टी जैसे कई घर बनाने की सामग्रियों की दाम में भारी उछाल देखी जाती है। लेकिन अब आपको थोड़ी बहुत राहत लोगो मिल सकती है दरअसल बिहार में पूरे 3 महीने के बाद बालू के खनन दोबारा शुरू हो जाएगा।

उधर बिहार स्टेट माइनिंग कारपोरेशन ने पुराने बंदूकधारियों के खनन की अवधि 25 दिसंबर तक बढ़ा दी है यह प्रावधान शनिवार 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। आपको बता दूं कि बिहार में बालू के घाटों की नीलामी की प्रक्रिया अभी फिलहाल चल रही है इसके तहत जिला के जिला अधिकारियों के नेतृत्व में बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

उधर देखा जाए तो बालू की खनन शुरू होते ही अब बिहार में बालू की किल्लत नहीं होगी जीटी के प्रावधान के तहत बिहार में जुलाई से सितंबर तक बालों की खनन नहीं होती है। वह एक बार फिर से बिहार में बालू की खनन की प्रक्रिया शुरू होने से बिहार में बालू एक सही कीमती पर लोगो मिलेगा और बालू की कमी बिहार में नहीं होगी।