अभी देखा जाए तो मानसून धीरे-धीरे बिहार के सभी जिलों से गायब हो गया है जिस वजह से बिहार के कई जिलों में अभी बारिश पूरी तरह से रुकी हुई है और किसान और आम लोगों बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर खुशखबरी निकल कर आ रही है। दरअसल बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के जिन जिलों में भारी बारिश को लेकर अगले दो दिनों बाद अलर्ट जारी किया गया है उसमें राजधानी पटना सहित नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगरिया सहित कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की तरफ से बिहार के 2 जिलों के लिए खास अलर्ट जारी किए हैं। जिसमें किशनगंज, खमरिया के लिए हासिल अलर्ट जारी किया गया। जहां पर बताया जा रहा है कि दो जिलों में भारी बारिश हो सकती है। आपको बता दूं कि बारिश नहीं होने की वजह से राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में किसान रोपनी के लिए परेशान है। अब उमीद की जा रही है कि जल्द ही बारिश हो।