बिहार इंटर की परीक्षा दे चुके छात्र का अब इंतजार खत्म हो चुका है बिहार बोर्ड की तरफ से इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसके बाद बिहार में एक बार फिर से इंटर की परीक्षा में रिजल्ट बिहार में बेहतर आया है जहां पर बताया जा रहा है, कि 80.15 प्रतिशत स्टूडेंट ने इंटर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है.
वहीं बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा रिजल्ट में टॉपर की बात करें तो खबरों के अनुसार बताया जा रहा है की संगम राज ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं दूसरे स्थान पर श्रिया कुमारी और तीसरे स्थान पर रितिका है, वही आर्ट्स की बात करें तो गोपालगंज के रहने वाले संगमराज ने पहला स्थान प्राप्त किया है। कटिहार के श्रिया कुमारी दूसरे स्थान और रितिका कुमारी आई है। कॉमर्स की बात करें तो कॉमर्स के पटना के रहने वाले अंकित कुमार गुप्ता पहले स्थान पड़ा है वही नवादा के विनीत सिंह दूसरे स्थान और गया के पीयूष कुमार है, जिसके बाद मुस्कान सिंह, सौरभ कुमार।
आंकड़ों की माने तो साइंस विषय में 83.7% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, इसके साथ-साथ कॉमर्स में 90.38% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा आपको बता दूं कि आर्ट में कुल 155461 फर्स्ट डिवीजन से पास किए हैं। वही सेकंड डिवीजन 308615 और थर्ड डिवीजन 90345 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वही साइंस की बात करें तो साइंस में कुल 265221 फर्स्ट डिवीजन, 182918 सेकंड डिवीजन और थर्ड डिवीजन 4764, कॉमर्स की बात करें तो कॉमर्स में 31354 फर्स्ट डिवीजन, 19036 सेकंड डिवीजन और थर्ड डिवीजन 4415.