इस साल बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट वर्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने परीक्षा परिणाम जारी किया. वही दूसरी तरफ बिहार बोर्ड में एक बार फिर से लडकियो ने परचम लहराया है। वही टॉपर की लिस्ट भी जारी कर दिया गया है।
खबरों के अनुसार 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक हुई बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा में इस बार में इस बार 13 लाख 4 हजार 586 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जहाँ पर बताया जा रहा है की पिछले साल की तुलना में बिहार बोर्ड का रिजल्ट बेहद आया है। वही पुरे देश में सबसे पहले बिहार बोरड़ ने ही रिजल्ट जारी किया है।
यह है टोपर की लिस्ट
वही दूसरी तरह टोपर की बात करे तो उधर खबरों के अनुसार बताय जा रहा है की बिहार बोर्ड में टोपर लडकिया ही बानी है तीनो स्ट्रीम में टोपर लडकिया ही की है।
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 21, 2023
उधर खबरों की माने तो विज्ञान में सुश्री आयुषी नंदन ने बाजी मारी मारी है वही टोपर की बात करे तो टोपर एक लड़की ने ही किया है जो आयुषी है। हलाकि की अब तक बिहार बोर्ड की तरफ से इसकी पुस्टि नई की गई है अब तक।
#खगड़िया की #आयुषी_नंदन ने 474 अंक लाकर सांइस संकाय में पूरे #बिहार में #प्रथम स्थान प्राप्त किया है।🇮🇳🇮🇳♥️♥️♥️#BiharBoard #interresult23 #BSEB #KhagariaNews @Lovely_Khagaria @DipakKrIAS @ProfShekharRJD @News18Bihar @shiprajha26 @KhagariaDm pic.twitter.com/jbJYmgCULQ
— कृष्ण कन्हैया भारद्वाज 🐦 (@Krishna07428147) March 21, 2023
आपको जानकारी के लिए यह भी बता दूँ की आर्ट्स में पूर्णियां की मोहनिशा ने टॉप किया है। वही अगर कॉमर्स की बात करे तो यहाँ पर टॉपर कॉमर्स में सौम्या और रजनीश ने किया किया है।
उधर आनंद किशोर ने जानकारी यह भी दिया है की 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को बोर्ड की ओर से 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक दिया जाएगा। इंटर के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी, 83.7% से ज्यादा छात्र सफल। नोट यह खबर अभी अपडेट हो रहा है।bihar