अगर आपने भी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था और आप भी अगर बीएड प्रवेश परीक्षा देने के लिए इंतजार कर रहे है तो इस खबर को आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए क्योंकि इसमें आपको सभी जानकारी सिलसिलेवार ढंग से मिलने वाली है। दरअसल आपको बता दूं कि बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दिया गया है।
दरअसल आपको जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार में करीब 3500 स्थानों में 34000 से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए एक लाख 91 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। राज्य के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 23 जून से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाना था। सोमवार को राज्यपाल सह कुलपति फागू चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त से विमर्श के बाद अब इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
उधर इसकी जानकारी देते हुए B.Ed सीईटी के लिए बनाए गए नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस परीक्षा को स्थगित किया गया है और अब इस परीक्षा का आयोजन जुलाई के प्रथम सप्ताह में किया जा सकता है। ऐसे में परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी किए जाने के लिए अभी परीक्षार्थियों को इंतजार करना पड़ सकता है।