बिहार में अभी कई शानदार ब्रिज और रोड का निर्माण चल रहा है वही अब आने वाले समय में बिहार ब्रिज के मामले में एक बारे रिकॉर्ड बनाने वाला है। आपको बता दूँ की बिहार में एशिया का सबसे चौरा ब्रिज का निर्माण चल रहा है यह ब्रिज बेहद ही शानदार होगा आप निचे वीडियो के माध्यम से इस ब्रिज का वीडियो देख सकते है।