बिहार में उद्योग धंधे तेजी से लग सके इसको लेकर सरकार अब तेजी से काम कर रही है जिसके तहत कई परियोजनाओं के तहत औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जाए ताकि उद्योगपतियों को आकर्षित किया जा सके। इसी के साथ अब बिहार के 9 जिलों में सिर्फ मशीन उपकरण आदि लगाकर उत्पादन उत्पादन शुरू कर सकते हैं।
दरअसल बिहार के 9 जिलों के करीब 24 लाख स्क्वायर फुट पर प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो चुका है। जहां पर उद्यमी को जगह आवंटित करा कर काम शुरू कराया जा सकता है। आपको बता दूं कि जिन 9 जिलों में प्लग एंड प्ले और 2 दिन औद्योगिक सेड की सुविधा मिली है। उसमे राजधानी पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, पशमी चंपारण, पूर्णिया, वैशाली, भागलपुर, सहरसा और नालंदा जिला शामिल है।
इन 9 जिलों में उद्यमी सिर्फ मशीन लेकर अपना उद्योग को शुरू कर सकते हैं। आपको बता दूं कि अभी जिन-जिन औद्योगिक क्षेत्र में प्लग एंड प्ले की सुविधा उपलब्ध है। उसमें सिकंदरपुर में 4.5, फतुआ में 1.12 लाख स्क्वायर फीट पाटलिपुत्र में 0.77 स्क्वायर फीट, बिहटा 0.5 मुजफ्फरपुर में 4.2 बेगूसराय में 3, हाजीपुर में 1.4, भागलपुर में 1.2 और बिहार शरीफ में 0.3 लाख स्क्वायर फीट भूमि प्लग एंड प्ले सुविधा औद्योगिक करण के लिए दिए जा रहे हैं।