अभी देखा जाए तो प्रायतको को बढ़ावा देने के लिए बिहार के कई जिलों में कई शानदार निर्माण चल रहे हैं जिससे पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी ही होगी और इससे बिहार को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा। इसी बीच अब बिहार के दो और जिलों में शानदार होटल का निर्माण किया जाएगा बताया जा रहा है कि बिहार के 2 जिलों में 2 होटल का निर्माण किया जाना है दोनो होटल की कुल लागत 19.78 करोड रुपए की आएगी।
दरअसल बिहार के गया और भागलपुर में दो शानदार होटल का निर्माण किया जाएगा जहां पर गया में 12 करोड़ की लागत से शानदार होटल का निर्माण होगा वही भागलपुर में 7.78 करो रुपए की लागत से होटल का निर्माण किया जाएगा।
वही समस्तीपुर, सीतामढ़ी को भी बड़ा सौगात मिला है जहां पर बताया जा रहा है कि मखाना प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाएंगे जहां पर बताया जा रहा है कि समस्तीपुर में 5 करोड़ और सीतामढ़ी में 3.19 करोड़ रुपए की लागत से मखाना प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाने का प्रस्ताव शामिल है पार्षद ने चावल मिल, पेट्रोलियम, सर्जिकल बैंडेज, आटा, चावल मिल, नूडल, बिस्किट, ब्रेड, कुकिंग केक फैक्ट्री सहित कई प्रस्तावों की मंजूरी दी गई है।