बिहार के लोग खासकर राजधानी पटना के लोग लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे हैं हालांकि मौसम हर रोज करवट ले रही है लेकिन बारिश कम होने की वजह से लोग गर्मी से बेहाल है उधर मौसम विभाग की तरफ से यह राजधानी पटना सहित बिहार के 14 जिलों में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार में शुक्रवार को बारिश के आसार जताए गए हैं राजधानी पटना सहित 14 जिलों में शुक्रवार को बूंदाबांदी हो सकती है इसके साथ ही शनिवार को प्रदेश में फिर से भारी बारिश की दौड़ शुरू हुई।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना गया नालंदा शेखपुरा नवादा बेगूसराय लखीसराय जहानाबाद के एक दो जगह पर बारिश हो सकती है वहीं बक्सर भोजपुर रोहतास भभुआ औरंगाबाद अरवल जिले में कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अभी फिलहाल मानसून जैसलमेर शाहजहांपुर वाराणसी गया होते हुए बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रहा है जिस वजह से गया के आसपास के कई जिलों में बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है।
उधर मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के लेकर अलर्ट जारी किया गया है जहां पर बताया गया है कि मौसम विभाग के इन दौरान पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज में मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है आपको बता दूं कि पूरे बिहार में औसत से बहुत कम बारिश हुई है जिस वजह से बिहार में अब सूखे जैसी हालात उत्पन्न हो रही है।