अगर आप भी बीएड की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले हैं तो इस खबर को आपको एक बार जरूर पूरी तरह से पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल आपको बता दूं कि बिहार के करीब 11 शहरों में 23 जून को यह प्रवेश परीक्षा आयोजित किए जाएंगे। इन सभी शहरों की लिस्ट भी जारी किए गए हैं। वही आपको बता दूं कि इन 11 शहरों में कितने बजे से कितने बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इसकी पूरी समय सारणी भी जारी कर दिया गया है।
दरअसल आपको बता दूं कि 23 जून को बिहार की जिन शहरों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होगा वहीं बिहार के जिन 11 शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित किए जाएंगे उसमें पटना में सबसे ज्यादा सेंटर होने वाले जहां पर बताया जाए कि पटना में कुल 53833, मुजफ्फरपुर में 27236 अभ्यार्थी इसके अलावा दरभंगा में 24134, पूर्णिया में 11358, मधेपुरा में 11337, मुंगेर में 9941, आरा में 9973, भागलपुर में 13100, छपरा में 6946, गया में 16446, हाजीपुर में 7847, भोजपुर शहर में परीक्षा केंद्र के लिए 11337 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है।
परीक्षा को लेकर समय सारणी जारी कर दिए हैं बताया जा रहा है कि बीएड प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी को 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षा आयोजित किये जायेंगे। इसके माध्यम से 2 वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्र की ओर से नामांकन होगा।परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए उधर सोमवार को राज्यपाल कुलपति फागू चौहान संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित भी करेंगे।