बिहार में नई सरकार की गठन होते ही अब बिहार में रोजगार देने की कवायद एक बार फिर से शुरू हो चुकी है। अब बताया जा रहा है कि बिहार सरकार अब बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए और स्वास्थ्य विभाग में ज्यादा से ज्यादा बहाली करने के लिए कवायद तेज कर दी हैं।
आपको बता दूं कि नीतीश सरकार के 20 लाख रोजगार और नौकरी देने के लिए प्रॉमिस के बाद स्वास्थ्य विभाग में बहाली की तैयारी एक बार फिर से शुरू कर दी गई है खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब-करीब 4450 पदों पर नियुक्ति की जानी है।
इसके अलावा 8593 पदों पर एएनएम की नियुक्ति की जाएगी यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी आपको जानकारी के लिए यह भी बता दूं कि इसी महीने संविदा आधारित 10709 एएनएम की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उधर बिहार के उप मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रताप यादव ने स्वास्थ्य विभाग के खाली पदों को शीघ्र भरने का आदेश भी जारी कर दिया है।