हम आपको एक ऐसी भाई-बहन की जोड़ी से मिलवाने वाले हैं जिनके का नाम वाले देश और दुनिया को हिला कर रख दिया है। शायद अगर आप इनके बारे में जानें तो पहली नजर में आपको विश्वास ना हो लेकिन इस भाई-बहन की जोड़ी ने कमाल दिखाते हुए अद्भुत कारनामा किया है। बताया जा रहा है कि बहन 16 साल की उम्र में मिस टीन इंडिया 2022 का खिताब अपने नाम किया है और भाई ने महज 13 साल की उम्र में 56 कंपनियों के सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं।
मुजफ्फरपुर से आते हैं भाई-बहन सूर्यांश-जानवी की जोड़ी
बता दे की ये भाई बहन सूर्यांश और जाह्नवी है, ये मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। पिता संतोष कुमार और मां अर्चना के साथ-साथ परिजन और ग्रामीण भी इन दोनों बच्चों पर गर्व महसूस कर रहे हैं। सूर्यांश और जाह्नवी के मामता पिता ने कहा कि बच्चों की कामयाबी से काफी खुश हैं। छोटे से गांव से होने के बावजूद इनके बच्चे प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
अपको बता दें कि जाह्नवी ने हाल ही में मिस टीन इंडिया 2022 का खिताब अपने नाम किया है। महज़ 16 साल की उम्र में जाह्नवी के सिर मिस टीन इंडिया 2022 का ताज सजा है। एली क्लब मिस टीन इंडिया 2022 पिपुल चॉइस का आयोजन किया था। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलिवुड अभिनेताओं नें भी शिरकत किया था।
इस अवार्ड नाइट में तुषार कपूर, संजय कपूर और अयूब खान ने जाह्नवी को मिस टीन इंडिया 2022 का ताज पहनाया था। जाह्नवी ने कहा कि आप लोगों की वोट से ही उसे यह मुकाम हासिल हुआ है। उसकी जीत का जश्न परिजन समेत पूरे गांव के लोग मना रहे हैं और उनकी माता पिता की भी खूब सराहना हो रही है।
बहन तो बहन भाई भी 56 कंपनी का है सीईओ
बता दे की जहां जाह्नवी की कामयाबी से सभी लोग खुश हैं, वहीं जाह्नवी के छोटा भाई सूर्यांश पहले ही अपने परिवार को गौरवांवित कर चुका है। सूर्यांश ने महज़ 13 साल की उम्र में 56 कंपनी के सीईओ का खिताब अपने नाम कर रखा है। सूर्यांश भी अपनी हुनर को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दसवीं के छात्र सूर्यांश रोजाना 18 घंटे काम करते हैं, ताकि वह देश का सबसे बड़ा स्टार्टअप बनाने के सपने को साकर कर सकें। सूर्यांश कॉन्टेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के अंदर 56 स्टार्टअप हैं।