बिहार में सड़क को और बेहतर करने के लिए खासकर ग्रामीण सड़क को और भी बेहतर करने के लिए अब बिहार के कई ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर स्वीकृति भी मिल गई है, आपको बता दूं कि वित्तीय वर्ष 2022 से 2023 में बिहार के विभिन्न जिलों के अंतर्गत 34 सड़कों का निर्माण होना है। इन 34 लड़कों में से बिहार में 4 सड़कों का निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
आपको बता दूं कि जिन चार सड़कों का निर्माण किया जाना है। उसमें सीतामढ़ी के चार सड़क की स्वीकृति दी गई है। इसमें 5 साल तक इन सड़कों का रखरखाव की जिम्मेदारी भी कंपनी को दी गई है। इसमें बताया जा रहा है, कि इसमें डुमरा प्रखंड अंतर्गत मुरलियाचक से बनचौरी तक,अमघट्टा चौक से अमघट्टा गांव तक, भासर से सतमचा गांव तक, गोसाईंपुर चौक से भासर चौक तक तथा परमानंदनपुर से रामपुर बखरी तक की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। बिहार ग्रामीण पथ अनुश्रवण नीति 2018 के तहत एमबीडी आधारित ई- निविदा से आमंत्रित कार्य की निविदा के निष्पादन के बाद निविदा एवं क्रियान्वयन संबंधित कार्यपालक अभियंता द्वारा कराया जाएगा।