लगातार बिहार हो या पूरा देश कुछ ना कुछ अनोखा देखने के लिए मिलते रहता है। इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में दुर्लभ और अनोखा गिद्ध देखने के लिए मिला है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस गिद्ध के पीठ पर एक डिजिटल डिवाइस लगा हुआ है जिस वजह से इस गिद्ध को लोग डिजिटल गिद्ध भी कह रहे हैं।
बिहार के दरभंगा जिला के एक खेत में गिद्ध के शरीर के ऊपर जीपीएस लगा हुआ मिला है इस गिद्ध के पीठ पर एक कैमरा जैसा डिवाइस लगा हुआ है जबकि इसके पंजे में एक रिंग की तरह कुछ लगाया गया है। इस गिद्ध को जैसे ही ग्रामीण ने देखा वैसे ही प्रशासन को सूचित किया जिसके बाद इस गिद्ध को पुलिस ने वन अधिकारी और वन विभाग के पास ले गए।
जैसे ही ग्रामीण ने सूचना दी वैसे ही तत्काल इस गिद्ध को पकड़कर जाल से ढक दिया गया है ग्रामीणों के मुताबिक गिद्ध के पिछले कई दिनों से गांव के ऊपर मंडरा रहा था फिलहाल पुलिस ने गिद्ध को कब्जे में ले लिया है।