क्रिकेट टीम इंडिया का हिस्सा बनना एक बड़ा उपलब्धि होता है। आपको बता दूं कि अभी भारतीय टीम का हिस्सा बिहार के तरफ से ईशान किशन बन चुके हैं और उन्होंने अभी अच्छा प्रदर्शन भी किया है इसी बीच अब बिहार के एक और लाल टीम इंडिया के हिस्सा जल्द ही बन सकते हैं।
दरअसल आपको बता दूं कि बिहार के एक और लाल का प्रदर्शन इन दिनों बहुत ही अच्छा दिख रहा है न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एक मैच में बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश ने 5 विकेट झटके हैं। शुक्रवार की दोपहर हुए डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 5 विकेट लिया।
आपको बता दूं कि यह मैच 4 दिवसीय डेब्यू मैच है जो 4 सितंबर तक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चलेगा इस मैच में क्रिकेटर मुकेश कुमार के साथ बेंगलुरु में पहुंचे गोपालगंज जिला के क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमित सिंह ने कहा कि पहली बार भारत अंडर-19 भारत अंडर 23 भारत के और सीनियर टीम की किसी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे दाया हाथ के मध्यम गति के इस गेंदबाज 30 ओवर में 106 डॉट्स डालकर 5 मेडेन के साथ 86 रन दिए और उन्होंने कुल 5 विकेट भी लिए।
https://twitter.com/BCCIdomestic/status/1565623152994095110?t=s60X_BKVHU_Z1rMOtYL_Pw&s=19