बिहार के एक और जिला में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की शुरुआत कर दी गई है आपको बता दूं कि बिहार में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए बिहार अब धीरे-धीरे ग्रीन एनर्जी की तरफ अग्रसर है। जहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल सहित सीएनजी पर कई गाड़ियों का परिचालन राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में शुरू की गई है इसी बीच अब बिहार में सोलर पावर प्लांट लगाने की भी शुरुआत कर दी गई है।
दरअसल आपको बता दूं कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सुपौल में एक और शानदार फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट तैयार हो गया है और सोमवार से काम करना शुरू भी कर दिया गया है यह प्लांट पिपरा के दिनार पट्टी पंचायत स्थित शक हुआ गांव में राजा पोखर पर इसका निर्माण किया गया है।
इस फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट पर अगर एक नजर डालें तो इसकी क्षमता लगभग 525 किलोवाट बिजली उत्पादन करने की है। आपको बता दूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था और अब यहां से बिजली उत्पादन भी शुरू हो गई है। और अब इस बिजली को आस-पास के गांव को मुहैया करवाया जा रहा है।