बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार अब लगातार यह प्रयास कर रही है, की बिहार में ज्यादा से ज्यादा उद्योग शुरू हो सके, वही आपको बता दूँ की बिहार में अभी कई उद्योग धंधे भी शुरू हुए है, जिसमे बिहार के बेगुसराए में पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण किया गया है, और यहाँ से अब उत्पादन भी शुरू हो गया है, इसी बिच अब बिहार में एक और शानदार मेगा टेक्स्टटाइल पार्क का निर्माण किया जायेगा।
मिली खबरों के अनुसार बताया जा रहा है की बिहार के भागलपुर में इस शानदार मेगा टेक्सटाइल पार्क का निर्माण किया जा सकता है, लेकिन खबरों पर नज़र डाले तो बताया जा रहा है, की भागलपुर में जमीन की किलत है, जिसे वजह से इस टेक्सटाइल पार्क को कही और लगाया जा सकता है, वही खबरों की माने तो बताया जा रहा है, की इस टेक्सटाइल फैक्ट्री को बिहार के बांका जिला में लगाया जा सकता है, आपको बता दूँ की बांका ज़िले के कटोरिया और रजौली में अभी पर्यापत मात्रा में जमीन भी उपलब्ध है।
दरसल आपको बता दूँ की इसकी जानकारी खुद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन दी है, उन्होंने इसकी जानकरी देते हुए बताया है, की इस पार्क के लिए करीब 19 एकर जमीन चाहिए लेकिन और अगर बांका और भागलपुर में प्रयाप्त जमीन मिलता है, तो यहाँ पर टेक्सटाइल पार्क का निर्माण किया जायेगा। वही आपको बता दूँ की अगर यह टेक्सटाइल पार्क का निर्माण किया जाता है, तो लोगो को रोजगार मिलेगा और यहाँ पर आर्थिक हालात भी बेहतर होगा।