अब तक बिहार के लोग जब भी कैंसर का इलाज करवाना होता था तब वह बिहार से बाहर मुंबई और दिल्ली रवाना होते थे लेकिन अब जल्द ही आपको बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि बिहार में ही कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण होगा। दरअसल आपको बता दूं कि वन हेल्थ लैब का उद्घाटन करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2024 तक 250 बेड का कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण कर लिया जाएगा।
दरअसल आपको बता दूं कि इस कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के एसकेएमसीएच का निर्माण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री उद्घाटन से पहले अस्पताल बनने की जगह का भी निरीक्षण किया और इसके नक्शे को भी बारीकी से देखा। उन्होंने कहा की इस हॉस्पिटल को शुरू होने के बाद लोगों को इलाज के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
वही इस कैंसर अस्पताल का नाम होमी भाभा कैंसर अस्पताल ही कहा जा सकता है। उधर होमी भाभा कैंसर अस्पताल के प्रभारी डॉ रविकांत ने बताया कि लैब खुलने के बाद नॉर्वे के ओसलो विश्वविद्यालय से एमओयू साइन होने के बाद छात्र जाकर पीएचडी भी कर सकेंगे, तस्वीर काल्पनिक।