वैसे देखा जाए तो पूरे देश में रेलवे को और भी बेहतर बनाने के लिए कई शानदार ट्रेन इसके अलावा रेलवे को और भी बेहतर बनाने के लिए कई शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया जा रहा है इससे बिहार भी अछूता नहीं है। बिहार में भी कई बड़े निर्माण किए जाने हैं आपको बता दूं कि बिहार के कई रेलवे स्टेशनों को किया जा रहा है।
इसी बीच आपको बता दूं कि बिहार के गया में देश का सबसे बड़ा मेमो सेड का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे इसके लिए लगातार कार्य भी कर रहा है और जल्द ही इसका निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दूं कि इस अत्याधुनिक रेलवे में सेड स्टेशन का निर्माण बिहार के गया में किया जा रहा है जो कि गया जंक्शन के मेमू शेड के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
आपको बता दूं कि इसका निर्माण लगभग 110 करोड की लागत से किया जा रहा है बताया जा रहा है की यह देश का सबसे बड़ा मेमू शेड होगा। बताया जा रहा है कि गया में बंद है। इसमें वह पूर्व मध्य रेलवे का सबसे अत्याधुनिक सुविधा से लैस और पहला तथा झाझा के बाद दूसरा में मेमो सेड होगा।
https://twitter.com/RailMinIndia/status/1551476038152044544?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1551476038152044544%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fstate%2Fbihar%2Fgaya%2Findian-railways-longest-memu-shed-being-built-in-gaya-for-better-maintainence-ans