बिहार के इस जिला में गिरा जम के बर्फ, बन गया शिमला और कश्मीर

0
171

बिहार में मौसम तेज़ी से बदल रहा है, आज बिहार की राजधानी पटना और बिहार के कई ज़िलों में मौसम पूरी तरह से बदल चूका है। इसी बिच बिहार के एक ऐसा जिला है जहाँ पर जैम के बर्फ बरी हुआ है। जिसके बाद बिहार के इस जिला में कश्मीर जैसी हालात हो चूका है।

ओलावृष्टि: सुबह गिरे ओले शाम तक खेतों में बिना घुले पड़े रहे, फसलों को भारी  नुकसान

 

बिहार में मौसम ने ऐसी करवट बदली कि बिहार के शिवहर जिले और उसके आसपास के कई इलाकों में कश्मीर और मनाली जैसी हालात हो चूका है और आपको बता दूँ की यहाँ पर आपको सफेद चादर बिछी चूका है।

Hailstorm & rain in many states of North India, Fear of damage to crops

दरसल आपको बता दूँ की मौसम विभाग ने इसको लेकर पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया था जिसके बाद बिहार के शिवहर में जम कर ओले गिरे है।

कृषि मंत्री के भिवानी समेत 5 से ज्यादा जिलों में फसलों को नुकसान;  जींद-सोनीपत में सुबह भी बरसे बदरा | Heavy hailstorm accompanied by rain in  Haryana, more damage in the light

आपको जानकारी के लिए बता दूँ की बिहार के शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड में बीती देर रात भारी ओलावृष्टि हुई. जिससे लोगों के बीच कौतूहल का माहौल बना रहा।

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि, गेहूं, सरसों समेत कई फसलों  को भारी नुकसान

हलाकि की आपको जानकारी के लिए बता दूँ की इस ओलावृष्टि की वजह से बिहार के कई ज़िलों में फसल बर्बाद हो चूका है इससे किसानो को सबसे ज्यादा नुक्सान हो चूका है।

Hailstorm in Mewar: मेवाड़ में कश्मीर सा नजारा, बारिश औऱ ओलावृष्टि से फसलें  खराब...उदयपुर में 31 जनवरी तक 5वीं तक के स्कूल बंद, hailstorm in udaipur  and rajsamand farmers ...

उधर मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है की बिहार के कई ज़िलों में मौसम फिलहाल इसी तरह का रहेगा और आने वाले समय में और भी बारिश और ओलावृष्टि हो सकता है।