बिहार की शहरों की स्थिति बदतर होती जा रही है इसका सबसे बड़ा कारण है शहर का प्लानिंग सही तरीके से ना होना इस वजह से लोग को जाम की समस्या सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है आपको बता दूं कि बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार के लगभग सभी शहरों में जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे लोगों को आने जाने में बेहद परेशानियों का सामना करता है। लेकिन अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर बिहार के करीब 14 शहरों में बाईपास बनाने के लिए कई परियोजना शुरू करने वाली है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से करीब-करीब 2027 करोड़ की लागत से 92 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाने की मंजूरी 14 शहरों में मिल गई है इन 14 शहरों में इस बाईपास को बनाया जाना है। उसमें बिहार का जहानाबाद, बक्सर, चौसा, जंदाहा, अरवल, कटिहार, सुपौल, कटोरिया, बांका, पंजवारा, शेखपुरा, सिकंदरा, खैरा, जमुई शहर शामिल है आपको बता दूं कि यह बाईपास करीब 4 लेन का होगा। अभी फिलहाल पहले चरण में कुल 8 बाईपास की मंजूरी मिली है।
- बक्सर-चौसा 21 किलोमीटर 1061.46 करोड़
- शेखपुरा,सिकंदरा,जमुई, खैरा 14 किलोमीटर 377 करोड़
- जन्दाहा 5 किलोमीटर 60 करोड़
- कटोरिया,बांका,पंजवारा 15 किलोमीटर 468 करोड़
- जहानाबाद 10 किलोमीटर 20.40 करोड़
- सुपौल 11 किलोमीटर 50 लाख
- अरवल 5 किलोमीटर 50 करोड़