बिहार के इन 11 पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई जाएगी ड्रोन टेक्नोलॉजी और रोबोट, देखे कॉलेज की लिस्ट

0
1658

जल्द ही बिहार में पॉलिटेक्निक कॉलेज की सूरत पूरी तरह से बदलने वाली है। दरअसल आपको बता दूं कि बिहार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों की सूरत पूरी बदल जाएगी। आपको बता दूं कि बिहार के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज को हाईटेक बनाया जाएगा। जहां पर आपको अब रोबोटिक, ड्रोन टेक्नोलॉजी सहित कई अलग-अलग टेक्नॉलॉजी के बारे में पढ़ाई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अभी पहले फेज के तहत बिहार के ही 11 पॉलिटेक्निक कॉलेज को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के तौर पर बनाया जायेगा।

वही आपको बता दूँ की जिन 11 पॉलिटेक्निक कॉलेजों को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के तौर पर विकसित किया जाएगा उसमे मुख्यतः  राजकीय पॉलिटेक्निक अस्थावा नालंदा, राजकीय पॉलिटेक्निक गोपालगंज, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक पटना, राजकीय पॉलिटेक्निक सहरसा, राजकीय पॉलिटेक्निक जमुई, राजकीय पॉलिटेक्निक दरभंगा, राजकीय पॉलिटेक्निक डेहरी ऑन सोन, राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार, राजकीय पॉलिटेक्निक बांका, केएनएस गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक समस्तीपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर।

इन 11 पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिस विषय की पढ़ाई होगी उसमें बच्चों को ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3D प्रिंटिंग, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स व्हीकल जैसे कोर्स की पढ़ाई जाएगी। इसके साथ-साथ आपको बता दूं कि इन सभी टेक्नोलॉजी के पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी, और उन्हें प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जाएगी, इसके लिए आईआईटी पटना को नॉलेज पार्टनर और कार्य बांधने एजेंसी के रूप में चयन भी किया गया है।