इन दिनों बिहार से पूरे देश में सड़क हादसे में बढ़ोतरी हुई है आपको बता दूं कि सड़क हादसा का सबसे बड़ा वजह है हाईवे पर तेज गति से गाड़ी चलाना इस वजह से सड़क हादसों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इन्हीं सड़क हादसे को रोकने के लिए अब सरकार कई कदम उठा रही है ताकि यह सड़क हादसा कम हो सके।
इन दिनों बिहार पुलिस स्पीड रडार गन की मदद लेने जा रही है। इसकी शुरुआत राज्य के राज्य से गुजर रहे पांच राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस स्पीड राडार गन लगाए जाएंगे। वहीं बिहार के इन हाईवे पर इस स्पीड रडार गन को लगाए जाएंगे उसमें कुल अभी फिलहाल पांच हाईवे शामिल किए गए हैं।
वही आपको बता दूं कि इस स्पीड रडार गन की खासियत यह है कि यह स्पीड रडार गन निर्धारित गति से अधिक के चलने वाले वाहन के नंबर प्लेट को एक साथ फोटो लेता है और इसकी गति को भी माफ लेता है जिसके बाद यह स्पीड राडार गण वाहन मालिक को सीधा चालान भी भेज देता है।
इन हाइवे से होगी शुरुआत
- एनएच – 2 कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व गया
- एनएच – 28 बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज
- एनएच – 30 पटना-भोजपुर
- एनएच – 31 नवादा, बिहारशरीफ, पटना बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया व किशनगंज
- एनएच – 57 मुजफ्फरपुर, दरभंगा, अररिया व पूर्णिया