बिहार के इन हाईवे पर ज्यादा स्पीड गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, लगेंगे स्पीड रडार गन देखे लिस्ट

0
570

इन दिनों बिहार से पूरे देश में सड़क हादसे में बढ़ोतरी हुई है आपको बता दूं कि सड़क हादसा का सबसे बड़ा वजह है हाईवे पर तेज गति से गाड़ी चलाना इस वजह से सड़क हादसों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इन्हीं सड़क हादसे को रोकने के लिए अब सरकार कई कदम उठा रही है ताकि यह सड़क हादसा कम हो सके।

इन दिनों बिहार पुलिस स्पीड रडार गन की मदद लेने जा रही है। इसकी शुरुआत राज्य के राज्य से गुजर रहे पांच राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस स्पीड राडार गन लगाए जाएंगे। वहीं बिहार के इन हाईवे पर इस स्पीड रडार गन को लगाए जाएंगे उसमें कुल अभी फिलहाल पांच हाईवे शामिल किए गए हैं।

वही आपको बता दूं कि इस स्पीड रडार गन की खासियत यह है कि यह स्पीड रडार गन निर्धारित गति से अधिक के चलने वाले वाहन के नंबर प्लेट को एक साथ फोटो लेता है और इसकी गति को भी माफ लेता है जिसके बाद यह स्पीड राडार गण वाहन मालिक को सीधा चालान भी भेज देता है।

इन हाइवे से होगी शुरुआत

  • एनएच – 2 कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व गया
  • एनएच – 28 बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज
  • एनएच – 30 पटना-भोजपुर
  • एनएच – 31 नवादा, बिहारशरीफ, पटना बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया व किशनगंज
  • एनएच – 57 मुजफ्फरपुर, दरभंगा, अररिया व पूर्णिया