ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

आने वाले समय में बिहार में हाईवे की संख्या में आपको बढ़ोतरी देखने के लिए मिलेगा। आपको बता दूं कि बिहार के कई ऐसे स्टेट हाईवे हैं और साधारण सड़क है जिसे नेशनल हाईवे का दर्जा मिलने वाला है। इसको लेकर प्रक्रिया लगभग अपने अंतिम चरण में है। जहां पर बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने करीब 17 जिलों से गुजरने वाली महत्वपूर्ण सड़क को नेशनल हाईवे घोषित करेगी। अभी फिलहाल इसको लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया गया है।

प्रस्ताव अनुसार जिन जिलों से गुजरने वाली हाईवे को नेशनल हाईवे के रूप में घोषित किया जाएगा उसमें से बेलागंज-बलुआ मोड़- राजगीर, छतरपुर-जपला नवीनगर- बारुण (बिहार में) मेहसी-तेतरिया-झपहा, महाराजगंज-जनता बाजार – बनियापुर के पास बरहमा अरेराज सुगौली, भेजा-नुनुपट्टी-सिंघैश्वर-चकमाका, गणपतगंज-फारबिसगंज, खगड़िया सकरी- कुशेश्वरस्थान- खगड़िया सकरी- राजनगर – फुलपरास, मांझी- एकमा – महाराजगंज- बरौली, महुआ-कुमार बाजीदपुर ओबरा महदीपुर कुर्था – शकुराबाद सड़क सामिल किया जाएगा।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

वही आपको बता दूं कि इन सड़कों के बन जाने के बाद बिहार के पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, छपरा, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, दरभंगा खगरिया, वैशाली और समस्तीपुर जिला को इसका सीधा तौर पर लाभ मिलेगा। इसके अलावा दक्षिण बिहार में गया, नालंदा, औरंगाबाद, जहानाबाद जिला के विकास के रास्ते साफ हो जाएंगे। हालांकि इन सभी हाईवे के निर्माण के लिए मंजूरी नहीं मिली है। लेकिन अब इस प्रस्ताव भेजा गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बिहार के तीन महत्वपूर्ण सड़कों को नेशनल हाईवे घोषित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, तस्वीर काल्पनिक।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us