देश में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना को लाया गया था। जिसके तहत बिहार के करीब चार स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शामिल किया गया था। जिसमें पटना, भागलपुर आदि शहर शामिल है। वहीं बिहार के इन शहरों को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत और भी बेहतर करने के लिए आईआईटी पटना की मदद ली जाएगी।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है, कि पटना समिति स्मार्ट सिटी की प्रायोजना में चुने गए बिहार के 4 शहरो की तस्वीर आईआईटी पटना के विशेषज्ञ इंजीनियर की मदद से बदलने के लिए पटना आईआईटी को जिम्मेदारी मिल गई है। जहां पर बताया जा रहा है कि आईआईटी पटना की मदद से स्मार्ट सिटी से जुड़े प्रोजेक्ट के मूल्यांकन निर्माण की गुणवत्ता देखेंगे। राजधानी पटना, भागलपुर, बिहारसरीफ, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की रूप रेखा बदलेगी।
दरअसल आपको बता दूं कि इसको लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर भी हो चुका है। गौरतलब है कि राज्य को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कुछ ही महीने पहले अतिरिक्त समय मिला है। आपको बता दूं कि बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी के तहत 552 करोड के 28 प्रोजेक्ट का निर्माण हुआ है। जबकि 1520 करोड़ के 47 प्रोजेक्ट का टेंडर जारी किया है। जिस पर काम होने की उम्मीद है भागलपुर स्मार्ट सिटी की बात की जाए तो भागलपुर स्मार्ट सिटी के तहत बड़ा प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ है।