अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो इस खबर को आपको जरूर जानना चाहिए। दरअसल आपको बता दूं कि अब अर्चना एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस बिहार के कई अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी इसके साथ साथ आगरा, हावड़ा के लिए विशेष ट्रेन भी बिहार के कई अन्य रेलवे स्टेशनों से भी होकर गुजरने वाली है जिससे रेलवे यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।
अगर आप अर्चना एक्सप्रेस से सफर करना कहते है तो आपको बता दूँ की गाड़ी संख्या 12355 जो की पटना-जम्मूतवी जो हफ्ता में दो दिन के लिए चलती है। यह ट्रैन करीब करीब 08.10 बजे आरा पहुंचेगी और 08.12 बजे यह ट्रैन खुलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस जो हफ्ता में दो दिन चलेगी और यह ट्रेन आरा 19.25 बजे पहुंचेगी और 19.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
विक्रमशिला एक्सप्रेस की बात करे तो यह ट्रैन जो की जारी संख्या 12367 है और यह ट्रैन भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस चलती है यह ट्रेन आपको आरा 17.37 पहुंचेगी और यह ट्रैन 17.39 बजे आरा स्टेशन से यह ट्रैन खुलेगी। वही यह ट्रैन वापसी में गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 01.25 बजे आरा पहुंचेगी और 01.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
इसके साथ साथ और भी कई ट्रैन चलाई जाएगी जिसमे से बताया जा रहा है की आरआरबी एग्जाम को लेकर पटना आगरा कांत और हवारा समस्तीपुर कोलकाता के बिच कई ट्रेनों का परिचालन किया जाना है आप इन सभी ट्रेन की लिस्ट निचे देख सकते है।
https://twitter.com/PIB_Patna/status/1534551054452260864?t=Ez87BFbttiaLK-H7DvPdiw&s=08