बिहार के इन जिलों में तीन जगह पर बनेगा शानदार ओवरब्रिज जानिए

0
201

बिहार में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए अब शानदार ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है आपको बता दूं कि जब भी हम रोड से सफर करते हैं तो हमें रेलवे क्रॉसिंग को क्रॉस करना पड़ता है वहीं रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है इन जाम की समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए अब बिहार के 3 जिलों में शानदार रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

आपको बता दूं कि जिन 3 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है वह बिहार के भागलपुर में किया जाएगा जो कि एनएच 80 के घोरघाट से मिर्जाचौक के बीच इसके अलावा शिवनारायणपुर और मिर्जाचौक समेत एक अन्य जगह पर रेलवे ओवरब्रिज का यानी कि आरओबी का निर्माण किया जाएगा।

वहीं इस रेलवे ओवरब्रिज को बनाने को लेकर एनएचएआई के विभाग डीपीआर तैयार करेगा। डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी बहाल करेगी इसके लिए टेंडर निकाला गया है। वहीं अगर इन ब्रिज पर एक नजर डाले तो यहां पर सड़क निर्माण पर 883.76 करोड़ खर्च होगी वहीं घोरघाट से दोगाछी के बीच 398.8 करोड रुपए और जीरोमाइल से मिर्जा चौक के बीच 484.8 करोड रुपए निर्माण पर खर्च किए जाएंगे।