बिहार के इन जिलों में आरओबी निर्माण को हरी झंडी, लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

0
6286

बिहार में वर्ष 2025 तक नौ जिलों में 14 रोड ओवरब्रिज बनाने का टारगेट रखा गया है। रोड ओवरब्रिज के निर्माण में तकरीबन 1175.79 करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं, जिसमें राज्य सरकार के द्वारा 669.29 करोड़ का खर्च वहन किया जाएगा।

ring roads built in muzaffarpur darbhanga bhagalpur and gaya central government given green signal - बिहार के इन 4 बड़े शहरों में बनेंगे रिंग रोड, केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी

बिहार के जिन नौ जिलों में आरओबी का निर्माण होना है उसमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना, सारण, भागलपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और दरभंगा शामिल है। जाम की समस्या से मुक्ति के लिए इन आरओबी का निर्माण होना है। फिलहाल केंद्र सरकार ने छह आरओबी बनाने की मंजूरी दी है। संभावना है कि शेष नौ आरओबी निर्माण की मंजूरी जल्द मिलेगी।

State Highway In Bihar: बिहार में बनेगा नया स्टेट हाईवे, इन जिलों से होगी सीधे

बता दें कि पटना जिला में बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के नजदीक आरओबी का निर्माण प्रस्तावित है। वहीँ पूर्वी चंपारण में जीवधार और बापूधाम रेलवे स्टेशन के मध्य इसका निर्माण होना है।

know about bihar three new state highway and double decker road in patna : पटना में पहली डबल डेकर रोड के बारे में जानिए... तीन नए स्टेट हाईवे और एक बाइपास का

नालंदा के हरनौत रेल कारखाना के नजदीक इसका निर्माण किया जाना है। भागलपुर जिले में मिरजानहाट में इसकी निर्माण की मंजूरी मिली है। वहीं, दरभंगा के लहेरियासराय में आरओबी निर्माण पर मुहर लगी है। सारण जिले के खैरा–पटेढ़ी रेलवे स्टेशन के नजदीक इसका निर्माण होना है।

बिहार में बन रहा देश का सबसे बड़ा डबल डेकर फ्लाईओवर, जानिए इसकी खासियत - country largest double decker flyover being built in Bihar

मिली जानकारी के मुताबिक, दरभंगा जिले में चार रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है। बेगूसराय जिले में एक, समस्तीपुर में एक, पश्चिमी चंपारण में एक और मुजफ्फरपुर जिले में एक आरओबी का निर्माण होना है। मालूम हो कि राज्य में ट्रैफिक की समस्या आम हो गई है जिस वजह से सरकार को इन जगहों पर आरओबी का निर्माण करना पड़ रहा है। इसके बनने से आम लोगों को खूब राहत मिलेगी।