पुरे देश में एक चर्चित शो है जिसका नाम KBC है और इस शो के लाखो लोग फैन है और इस शो में लोग एक बार जरूर जाना कहते है और इस शो में बिहार के कई लोग जा भी चुके है लेकिन आपको बता दूँ की बिहार की एक छोटी सी बच्ची ने KBC में धमाल मचा दी है जिसके बाद इसके चर्चे चारो तरफ है।
Bilkul sahi kaha aapne @SrBachchan ji, jo chup rehte hain woh duniya ke saath chalte hain, aur jo sawaal poochte hain woh duniya badalte hain!
Dekhiye #KaunBanegaCrorepatiJuniors, aaj raat 9 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par.#KBC2022 #KBCJuniors pic.twitter.com/rzi0PYXOTW
— sonytv (@SonyTV) December 15, 2022
जानिए इस बच्ची के बारे में
दरसल आपको बता दूँ की सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कौन बनेगा करोड़पति जूनियर सीजन शो में बिहार की 14 साल की बच्ची जिसका नाम प्रीति है उसने लाखो रुपए जीता है आपको बता दूँ की या छोटी सी बच्ची भागलपुर के भागलपुर चुनिहारी टाेला के गौतम शर्मा की पुत्री है।
इस छोटी सी बच्ची ने इस शो में कुल 14 सवाल के जब्बा देखर उसने 50 लाख रुपए जीता है। इस बच्ची ने 50 लाख जित कर 75 लाख के करीब पहुंच गई थी। लेकिन इस सवाल के गलत जबाब के वजह से वह 75 लाख नहीं जित पाई।
जानिए क्या थे सवाल
टेलीकास्ट कार्यक्रम के दूसरे दिन पांचवां प्रश्न पूछकर अमिताभ बच्चन ने कार्यक्रम की शुरुआत की. पांचवां प्रश्न था समुद्र के किनारे कौन सा स्मारक है. इसका सही जवाब गेटवे ऑफ इंडिया बताया. फिर छठा का भी सही जवाब दिया. इसमें बच्चों के खेल पर पूछा गया था. सातवां प्रश्न कौन स्वयं प्रकाश बनाता है और जो प्रतिबिंबित नहीं करता. इसका सही जवाब सूर्य देकर आगे बढ़ी. आठवां प्रश्न कौन सा जानवर झुंड में शिकार नहीं करता है. इसके लिए लाइफलाइन का सहारा लेकर बाघ जवाब बताया. इससे 80 हजार पुरस्कार जीतकर आगे बढ़ी.