आईआईटी और जेई में जाना छात्रों का सपना होता है इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी और जेईई सबसे महत्वपूर्ण एग्जाम है जिसके तहत बच्चे एक बेहतर कॉलेज में अपना एडमिशन करवा पाते हैं वही बिहार का एक ऐसा टोला है जिसे आईआईटियन फैक्ट्री भी कहा जाता है। आईआईटी जेईई एडवांस 2022 के रिजल्ट में इसी टोला के कुल 19 छात्रों ने आईआईटी और यही में सफलता प्राप्त की है।
दरअसल बिहार के मानपुर शहर के पटवा टोला में खुशियां छा गई है दरअसल पटवा टोला में 19 छात्र छात्राओं ने आईआईटी में सफलता प्राप्त की है उधर छात्रों के सफलता प्राप्त पर समाजसेवी बुनकर नेता गोपाल पटवा पार्षद प्रमिला देवी डॉ सुनील कुमार एवं राज राजीव रंजन ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
आपको बता दूं कि इनमें से कुछ छात्र बेहद साधारण परिवार से आते हैं एक छात्र राखी कुमारी जिन्होंने आईआईटी जेईई एडवांस अच्छी अंक प्राप्त किया है राखी बेहद साधारण परिवार से आते हैं उनके माता-पिता एक दैनिक मजदूर हैं राखी अपने पांच भाई बहन में चौथे नंबर पर आती है।