बिहार का यह जिला फैक्ट्री लगाने में है टॉप पर, देखे पूरी लिस्ट

0
493

बिहार में अब धीरे धीरे फैक्ट्री लगाना शुरू हो चूका है और कई फैक्ट्री लग रहा है आपको बता दूँ की बिहार के कई ज़िले है जहाँ पर तेज़ी से फैक्ट्री लग रहे है लेकिन क्या आप जानते है की बिहार का वह कौन सा टॉप जिला है जहाँ पर कुछ सालो में सबसे ज्यादा फैक्ट्री लगा है नहीं तो आप खबर के निचे इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

दरसल उद्योग विभाग ने पहली बार औद्योगिक विकास की रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग में औद्योगिक योजनाओं के क्रियान्वयन को आधार बनाया गया है. इस लिस्ट में बिहार के कई ज़िलों में शामिल किया गया है जहाँ पर राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिला टॉप में रखी गए है।

यह है वह टॉप जिला

  • सिवान -73.5
  • पटना-68
  • मुंगेर-64
  • शेखपुरा-64
  • कटिहार-2

मिली जानकारी के अनुसार यह इन ज़िलों की लिस्ट औररैंकिंग में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टार्टअप, बैंकों और उद्यमियों के साथ संवाद, एमएसएमइ योजना, पीएमएफएम ई-योजना सहित कई योजना के तहद इस लिस्ट को तैयार किया गया है। अंतिम पायदान पर रहने वाले पांच जिलों में बांका, सुपौल, गया, मधेपुरा और कटिहार शामिल हैं।