बिहार में अब धीरे धीरे फैक्ट्री लगाना शुरू हो चूका है और कई फैक्ट्री लग रहा है आपको बता दूँ की बिहार के कई ज़िले है जहाँ पर तेज़ी से फैक्ट्री लग रहे है लेकिन क्या आप जानते है की बिहार का वह कौन सा टॉप जिला है जहाँ पर कुछ सालो में सबसे ज्यादा फैक्ट्री लगा है नहीं तो आप खबर के निचे इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
दरसल उद्योग विभाग ने पहली बार औद्योगिक विकास की रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग में औद्योगिक योजनाओं के क्रियान्वयन को आधार बनाया गया है. इस लिस्ट में बिहार के कई ज़िलों में शामिल किया गया है जहाँ पर राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिला टॉप में रखी गए है।
पटना उद्योग विभाग ने कार्य निष्पादन और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग किया, जिसमें सिवान को मिला पहला स्थान, पटना को दूसरा स्थान, वहीं मुंगेर तीसरे स्थान पर रहा ।@samirmahaseth_ @SandeepPoundrik #IndustriesBihar#BiharHainTayaar pic.twitter.com/X4CFFat1q3
— Department of Industries, Bihar (@IndustriesBihar) December 13, 2022
यह है वह टॉप जिला
- सिवान -73.5
- पटना-68
- मुंगेर-64
- शेखपुरा-64
- कटिहार-2
राज्य में PMEGP, PMFME, Start Up, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना आदि में प्रगति के आधार पर सभी ज़िलों की रैंकिंग की गई जिसमें सिवान, पटना एवं मुंगेर पहले तीन स्थानो पर रहे। यह रैंकिंग प्रत्येक माह की जाएगी। https://t.co/sJ12CXunNh
— Sandeep Poundrik (@SandeepPoundrik) December 13, 2022
मिली जानकारी के अनुसार यह इन ज़िलों की लिस्ट औररैंकिंग में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टार्टअप, बैंकों और उद्यमियों के साथ संवाद, एमएसएमइ योजना, पीएमएफएम ई-योजना सहित कई योजना के तहद इस लिस्ट को तैयार किया गया है। अंतिम पायदान पर रहने वाले पांच जिलों में बांका, सुपौल, गया, मधेपुरा और कटिहार शामिल हैं।