बिहार का अमरजीत पहुंचा इंडियन आइडल, मिला हिमेश रेशमिया का ऑफर

0
122

बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है। बिहार वासियों ने हर क्षेत्र में कामयाबी अर्जित की है। पिछले दिनों बिहार के समस्तीपुर जिले के अमरजीत जयकर ने अपनी शानदार आवाज से खूब लोकप्रियता हासिल की और हर किसी को दीवाना बना दिया।

अमरजीत जयकर का सुबह के समय ब्रश करते हुए गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही जमकर वायरल हो गया। जिसके बाद इनकी चारों तरफ चर्चा होने लगी। अभिनेता सोनू सूद ने इस लड़के को ऑफर दिया। कई बड़े सितारों ने उनकी तारीफ की। अब अमरजीत का कारवां पॉपुलर टीवी शो इंडियन आइडल पहुंच चुका है।

सोनू सूद ने अमरजीत का एक वीडियो साझा कर उन्होंने अपनी फिल्म में सिंगिंग करने का ऑफर दिया था। उसी एक वीडियो से अमरजीत रातोंरात वायरल हो गए थे। जिसके बाद वह मुंबई आए। जहां उन्होंने सूद से मुलाकात की औ अब इंडियन आइडल में पहुंचे हैं। सोनी ने शेयर किए गए प्रोमो में अमरजीत जज विशाल और अन्य सभी के साथ मंच पर दिख रहे हैं।

सिंगर व म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया हमेशा नई प्रतिभाओं को निखारने कोशिश में लगे रहते हैं। इससे पहले भी वह रानू मंडल को ऑफर दे चुके हैं। अब उन्होंने अपकमिंग एलबम ‘हिमेश के दिल से’ में ‘तेरी आशिकी ने मेरा 2.0…’ में गाने के लिए अमरजीत को मौका दिया है। हिमेश की रिकॉर्डिंग के बाद एक सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में अमरजीत अपनी कला का जादू दिखाने नजर आ रहे हैं।