बिहार से अगर आप यात्रा करना चाहते हैं खासकर ट्रेन के माध्यम से दो आपको इस खबर को एक बार पूरी तरह से जरूर पढ़ लेनी चाहिए दरअसल आपको बता दूं कि बिहार के इस जिलों से होकर रांची से बनारस के बीच शानदार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा यह एक्सप्रेस ट्रेन अपने आप में बेहद खास होगा इसका टाइम टेबल रेलवे की तरफ से जारी भी कर दिया गया है।
दरअसल आपको बता दूं कि यह ट्रेन रांची से 20 अगस्त 2022 को प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार एवं शनिवार को रांची से 20:10 पर खुलेगी वह ट्रेन कल होकर 9:25 पर बनारस पहुंचेगी वही जो ट्रेन बिहार सहित रांची और उत्तर प्रदेश के मूरी, रामगढ़ कैण्ट, बरकाकाना, टोरी, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, उंटारी रोड, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, जपला, नबीनगर रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, कुदरा, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, काशी होते हुए यह ट्रेन गुजरेगी।
वही यह ट्रेन वापसी के समय में 21 अगस्त 2022 को वाराणसी से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को 15:00 बजे खुलेगी वह ट्रेन कल होकर उत्तर प्रदेश, बिहार होते हुए रांची स्टेशन पर 4:15 पर पहुंचेगी वहीं और ट्रेन बिहार के उत्तर प्रदेश और झारखण्ड के मूरी, रामगढ़ कैण्ट, बरकाकाना, टोरी, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, उंटारी रोड, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, जपला, नबीनगर रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, कुदरा, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, काशी होते हुए यह ट्रेन गुजरेगी।