ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

सोलर एक सबसे बेहतरीन ऊर्जा का स्रोत है जो कि अभी पूरी दुनिया भर में प्रयोग किए जा रहे हैं। वहीं सोलर प्रयोग के मामले में भारत अभी कई देशों से आगे है। वही सोलर प्रयोग के मामले में बिहार भी पीछे नहीं है बिहार में भी तेजी से सोलर प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा बिहार के पंचायत में भी सोलर लाइट लगाए जाएंगे जिससे बिहार के कई जिले के गांव जगमगा उठेंगे।

आपको बता दूं कि बिहार में सौर्य ऊर्जा से कई जिलों के गांव जगमगआ उठाएंगे। दरअसल बिहार सरकार ने पिछले वर्ष सुशासन के कार्यक्रम में स्वच्छ गांव समृद्ध गांव निश्चय के अंतर्गत गांव में सौर ऊर्जा लगाने की योजना की स्वीकृति दी थी। जिसके तहत अब 5 जिलों की करीब पंचायत में सोलर लाइट लगाए जाएंगे इससे गांव जगमग आ उठेंगे। आपको बता दूं कि इन जिलों और इन सभी गांव की लिस्ट भी अभी बिहार सरकार ने जारी कर दी गई है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

सोलर लाइट को लगाने के लिए विभाग ने पंचायती राज पदाधिकारी को राशि निकासी का जिम्मा सौंप दिया है। 5 जिलों में पायलट योजना के सफल होने के बाद अन्य जिलों में भी सोलर लाइट लगाए जाएंगे आपको बता दूं कि अभी फिलहाल 10000 वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित जिले और पंचायत व वार्ड में लगने वाली कुल लाइटें 

  • जिला – भोजपुर
  • प्रखंड – जगदीशपुर
  • पंचायत – दावा
  • कुल वार्ड – 15
  • कुल लाइटें – 150
  • जिला – पूर्वी चंपारण 
  • प्रखंड – बंजारिया
  • पंचायत – सिसुआ पूर्वी
  • कुल वार्ड – 16
  • कुल लाइटें – 160
  • जिला – खगड़िया
  • प्रखंड – परबत्ता
  • पंचायत – मोहद्दीपुर
  • कुल वार्ड – 18
  • कुल लाइटें – 180
  • जिला – मुंगेर
  • प्रखंड – तारापुर
  • पंचायत – मानिकपुर
  • कुल वार्ड – 17
  • कुल लाइटें – 170
  • जिला – नालंदा
  • प्रखंड – हरनौत
  • पंचायत – बराह (कल्याण बिगहा)
  • कुल वार्ड – 17
  • कुल लाइटें – 170
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us